Last Updated: Friday, July 6, 2012, 20:26
पणजी : गोवा सरकार ने राज्य में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के अपने प्रयास के तहत आज ‘लाडली’ योजना शुरू की। इस योजना के तहत 18 साल या उससे अधिक उम्र की लड़कियों की शादी के लिए एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने योजना की शुरूआत के मौके पर कहा कि बच्चियों के जन्म के बाद उनके भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावकों को इस योजना से मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी वादे में इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत राज्य में कानूनी तौर पर वैध विवाह करने वाली लड़कियों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे और यह एक अप्रैल 2012 से लागू मानी जाएगी।
योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि लड़की के अभिभावक 25 साल से गोवा में रह रहे हों और लड़की की परवरिश गोवा में हुई हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा से बाहर जन्म लेने वाली लड़कियों के आवेदन पर राज्य सरकार की समिति गौर करेगी। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 150 करोड़ रुपए का कोष बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 20:26