गोवा में हेलमेट पहनने पर फैसला टला

गोवा में हेलमेट पहनने पर फैसला टला

पणजी : गोवा सरकार ने राज्य में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने को अनिवार्य करने वाले फैसले को टाल दिया है । यह फैसला आज से लागू होने वाला था ।

प्रदेश के परिवहन मंत्री रामकृष्ण धवलिकर ने देर रात मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से मुलाकात के बाद कहा, ‘फाइल मुख्यमंत्री के पास है। अगले दो दिन में फैसला किया जाएगा।’’ परिवहन विभाग ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि राज्य में सभी जगहों पर सड़कों पर दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी होगा।

फिलहाल यह नियम सभी राजमागोर्ं के लिए लागू है। सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को देखते हुए हेलमेट पहनना अनिवार्य करने का फैसला किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 12:28

comments powered by Disqus