Last Updated: Monday, May 27, 2013, 15:44
पणजी : गोवा पुलिस ने सोमवार को यहां एक कथित आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये छह सट्टेबाज पिछले 45 दिनों से गोवा में थे और सट्टेबाजी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन सट्टेबाजों को यहां से लगभग नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कांडोलिम में किराए के एक कमरे से पकड़ा गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच-पड़ताल के दौरान इस सट्टेाबजी गिरोह का पता चला। दिल्ली पुलिस भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड की जांच के लिए इस समय गोवा में है जिसमें आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी कथित रूप से शामिल थे। सभी गिरफ्तार सट्टेबाजों के मुंबई से होने की बात कही जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 15:44