Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 09:27
पणजी : गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के अब तक के परिणामों और रुझानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। पार्टी इसमें सहयोग के लिए सभी निर्दलीय विधायकों का स्वागत करेगी।
गोवा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारसेनकर ने मंदरेम विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा निश्चित तौर पर राज्य में सरकार बनाएगी। यह लोगों की इच्छा है, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-कांग्रेस गठबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार से आजिज आ चुके हैं। यह गठबंधन हर मोर्चे पर विफल रहा।' पारसेनकर ने मंदरेम विधानसभा क्षेत्र से अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद सोप्ते को हराया।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, गोवा विधानसभा की 40 सीटों में से दोपहर एक बजे तक 36 सीटों के रुझान में भाजपा गठबंधन को 20 जबकि कांग्रेस गठबंधन को 9 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहै हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 14:58