गौड़ा ने कहा अलविदा, आज होगी शेट्टार की ताजपोशी

गौड़ा ने कहा अलविदा, आज होगी शेट्टार की ताजपोशी

गौड़ा ने कहा अलविदा, आज होगी शेट्टार की ताजपोशीबैंगलुरु: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के दबाव के आगे झुकते हुए भाजपा आलकमान की ओर से लिए फैसले मुताबिक डी वी सदानंद गौड़ ने बुधवार को मुख्यमंत्री की कुर्सी को अलविदा कह दिया। दूसरी ओर येदियुरप्पा के करीबी जगदीश शेट्टार राज्य की की बागडोर संभालने की तैयारी में हैं।

येदियुरप्पा की माफिक 56 साल के शेट्टार भी लिंगायत समुदाय के नेता हैं। राज्यपाल हंसराज भारद्वाज कल राजभवन में शेट्टार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे। चार साल पहले पहली बार कर्नाटक की सत्ता में आई भाजपा की ओर से वह तीसरे मुख्यमंत्री होंगे।

शेट्टार को कल भाजपा का विधायक दल का नेता चुना गया था। उनके लिए रास्ता साफ करते हुए गौड़ा ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के लिए गौड़ा अपने आवास से बाहर आए तो समर्थकों ने उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पार्टी आलाकमान के फरमान पर अमल करते हुए वह सीधे राजभवन की ओर कूच कर गए और इस्तीफा सौंपा।


अगले साल मई में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव होना है और ऐसे में शेट्टार के पास मुख्यमंत्री के तौर एक साल से भी कम का कार्यकाल होगा। राज्य में इस नेतृत्व परिवर्तन की एक वजह लिंगायत समुदाय के मतों को भाजपा के पक्ष में करना भी है।

कर्नाटक के राज्यपाल ने बुधवार को शेट्टार को औपचारिक तौर पर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया कि भारद्वाज ने डीवी सदानंद गौड़ा का मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा स्वीकार कर लिया । राज्य भाजपा के सबसे कद्दावर नेता माने जाने वाले येदियुरप्पा की जिद के आगे पार्टी अलाकमान को झुकना पड़ा था और उसने गौड़ा के स्थान पर येदियुरप्पा की पसंद के मुताबिक शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया।अवैध खनन मामले में नाम आने के बाद येदियुरप्पा को बीते साल भारी दबाव के बीच मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।


गौड़ा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा, ‘मैं जगदीश शेट्टार और नए मंत्रिमंडल को शुभकामना देता हूं तथा प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें राज्य सरकार से जुड़ी समस्याओं को हल करने की शक्ति दे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 23:58

comments powered by Disqus