Last Updated: Monday, July 30, 2012, 09:00
नई दिल्ली: उत्तरी ग्रिड में खराबी आने की वजह से आज बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई और इसका असर दिल्ली मेट्रो की सभी छह लाइनों पर भी पड़ा।
सुबह छह बजे से सभी छह लाइनों में से किसी में भी कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं थी। कुछ समय बाद मेट्रो नेटवर्क की सेवाएं कहीं कहीं बहाल हुईं। मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिजली की आपूर्ति बहाल होने के बाद ही मेट्रो सेवाएं पूरी तरह शुरू हो पाएंगी। अब तक केवल मेट्रो की 25 फीसदी सेवाएं ही बहाल हो पाई हैं।
मेट्रो सेवाओं में विलंब और इनके बाधित होने से उन यात्रियों को समस्या हो रही है जो परिवहन के इस साधन पर निर्भर करते हैं। दिल्ली मेट्रो में हर दिन 18 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं।
First Published: Monday, July 30, 2012, 09:00