Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 14:15

नई दिल्ली : उत्तरी ग्रिड में बिजली की खराबी के चलते आज अपराह्न दिल्ली मेट्रो का परिचालन ठप्प हो गया जिससे यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पडा ।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी ग्रिड में फिर से आज खराबी आने से मेट्रो परिचालन अपराह्न एक बजकर दस मिनट पर ठप्प पड गया ।
स्टेशनों में प्रवेश तथा सुरक्षा जांच बंद कर दी गयी । यात्री सिग्नल भी बंद हो गये जिससे यातायात की सुगमता पर प्रभाव पडा । मेट्रो स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया ‘उत्तरी ग्रिड में खराबी के कारण सभी ट्रेन सेवायें स्थगित कर दी गयीं । ट्रेनों को पास के स्टेशन पर लाकर खाली कराया गया।’
अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी ट्रेनों में फंसे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सभी प्रयास कर रही है ।
दिल्ली मेट्रो का यातायात कल भी करीब तीन घंटे तक प्रभावित रहा था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 14:15