ग्रेटर नोएडा से सपा नेता का पुत्र गायब

ग्रेटर नोएडा से सपा नेता का पुत्र गायब

ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के एक नेता का पुत्र लापता हो गया। सपा नेता का पुत्र आकाश यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है।

पुलिस ने बताया कि लापता छात्र के परिजनों को अभी तक फिरौती के लिये कोई फोन नहीं आया है। हालांकि इसमें अपहरण की संभावनाओं को भी नहीं नकारा जा सकता।

पुलिस ने कहा कि आकाश यादव के मित्रों से पूछताछ की जा चुकी है और उसका मोबाइल फोन किराये के फ्लैट से मिला जहां वह रहता था।

पुलिस ने जानकारी दी कि आकाश सिकंदराबाद का रहने वाला है और यहां के आई आई एल एम कॉलेज में अंतिम वर्ष का छात्र है। आकाश के पिता पप्पू यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं ।

सपा महासचिव रामजीलाल सुमन ने आकाश की सुरक्षित बरामदगी के लिये पुलिस महानिरीक्षक आगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नोएडा से बात की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 14:56

comments powered by Disqus