Last Updated: Monday, March 19, 2012, 06:40
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के घोसीपुरा का निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ लौट रहा था, तभी चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। पति की पिटाई करने के बाद नशे में धुत्त चारों युवक प्रमोद, नरेश, अनिल व सोनू ने सुनसान इलाके में महिला के साथ बलात्कार किया। घटना शनिवार शाम की है।
महिला का आरोप है कि युवकों ने उसके साथ न केवल बलात्कार किया बल्कि उसके मंगलसूत्र व मोबाइल भी लूट लिए। मुरार के थाना प्रभारी सूर्यकांत अवस्थी ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 12:10