घने कोहरे से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

घने कोहरे से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण आज लगातार तीसरे दिन विमानों का परिचालन प्रभावित रहा। सौ से अधिक विमानों की आवाजाही में देरी हुई जबकि सात विमानों का मार्ग बदला गया और अन्य दस उडानों को रद्द करना पड़ा।

हवाई अड्डे पर कल देर रात और आज सुबह घने कोहरे के कारण सौ से अधिक विमानों के कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुये ।

हवाई अड्डे पर कल रात दस बजे से ही कोहरा छाना शुरू हो गया था लेकिन उस समय तक रनवे पर दृश्यता ठीक थी और विमान परिचालन सामान्य था।

लेकिन रात करीब 11 बजकर 21 मिनट पर स्थिति खराब होना शुरू हो गई और दृश्यता तीसरे रनवे पर 50 मीटर तक रह गई थी। हालांकि मुख्य रनवे पर दृश्यता करीब 800 मीटर थी और इस पर विमान परिचालन जारी था।

रात करीब साढ़े बारह बजे कोहरा और घना हो गया जब मुख्य रनवे पर दृश्यता 50 मीटर तक ही रह गयी जबकि तीसरी हवाई पट्टी पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गयी।

अधिकारियों ने कहा कि कुछ सात (छह घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय) विमानों को जयपुर, अहमदाबाद और अन्य पास के हवाई अड्डों पर भेजा गया।

रात एक बजकर 30 मिनट पर मुख्य हवाई पट्टी पर दृश्यता बढ़ने लगी और विमानों ने उड़ान भरना शुरु कर दिया।

तीसरी हवाई पट्टी पर सुबह साढ़े पांच बजे तक दृश्यता तरीकबन शून्य रही। कल घने कोहरे के कारण करीब 140 उड़ानें प्रभावित हुयीं। घने कोहरे के कारण कल करीब 140 विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 21:55

comments powered by Disqus