‘घर’ में ही होगी बेनी-पुनिया की परीक्षा - Zee News हिंदी

‘घर’ में ही होगी बेनी-पुनिया की परीक्षा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछड़े खासकर कुर्मी तथा दलित मतदाताओं को कांग्रेस से जोड़ने के मंसूबे के चलते आकाओं की खास तरजीह पाने वाले केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी.एल. पुनिया की असली परीक्षा उनके ‘घर’ यानी बाराबंकी में ही होगी।

 

बाराबंकी वर्मा का गृह जनपद है, जबकि पुनिया बाराबंकी से ही सांसद हैं और राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक जिले के चुनाव सीधे तौर पर उनकी प्रतिष्ठा से जुड़े हैं, जहां पहले चरण में आगामी 8 फरवरी को मतदान होना है। कभी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का दाहिना हाथ रहे और पिछड़े मतदाताओं विशेष रूप से कुर्मी बिरादरी में खासी पैठ रखने वाले वर्मा को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं का वरदहस्त प्राप्त है।

 

राज्य के बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच समेत कुर्मी बहुल उत्तर-मध्य पट्टी के जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में वर्मा का खासा दखल रहा है। ऐसे में वर्मा के सामने अपने आकाओं के भरोसे पर खरा उतरने की कड़ी चुनौती है। दूसरी ओर, कभी मुख्यमंत्री मायावती के करीबी अफसर रहे पुनिया को उत्तर प्रदेश में दलित जनाधार वाले दल बसपा की बुनियाद में सेंध लगाने की खास जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है और वह कई बार राज्य सरकार से दो-दो हाथ करते नजर आ चुके हैं।
कांग्रेस को इन दोनों नेताओं से बहुत उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं। चूंकि बाराबंकी में पहले चरण में मतदान होना है। इसलिये वहां का रुझान काफी असरदार हो सकता हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 12:28

comments powered by Disqus