Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 20:16

जम्मू : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्व वार्ताकार दिलीप पडगांवकर के साथ उस वक्त हाथापाई की, जब वह वार्ताकारों की रिपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं की राय जानने के लिए उनसे मिलने जा रहे थे। वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट पिछले वर्ष अक्टूबर में सौंपी थी।
कश्मीर विवाद को हल करने के लिए रास्ते सुझाना इस रिपोर्ट का उद्देश्य है।
भाजयुमो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई है। इस संगठन ने दो पूर्व वार्ताकारों द्वारा जम्मू में रविवार को बुलाई गई बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने रिपोर्ट को `राष्ट्र विरोधी` और `जम्मू विरोधी` बताते हुए उसके विरोध में प्रदर्शन किया।
पुलिस ने कहा, प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का सामना करना होगा।
पडगांवकर और एक अन्य वार्ताकार प्रोफेसर राधा कुमार की बैठक का राज्य भाजपा ने भी बहिष्कार किया।
राज्य भाजपा के प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने कहा, यह रिपोर्ट अलगाववादियों के पक्ष में है और जम्मू एवं कश्मीर के भारत का हिस्सा होने पर सवाल खड़ा करती है। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान शासित कश्मीर का जिक्र है तथा जम्मू व लद्दाख क्षेत्र के साथ भेदभाव के बारे में पर्याप्त संदर्भ नहीं है। इसलिए हम उनकी बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं।
पैंथर्स पार्टी सहित जम्मू केंद्रित सभी राजनीतिक दलों ने भी बैठक का बहिष्कार किया।
पूर्व वार्ताकार अपनी उस रिपोर्ट पर विभिन्न तबके के लोगों की प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेने के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले वर्ष केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 20:16