घाटी में स्थिति चिंताजनक नहीं : उमर

घाटी में स्थिति चिंताजनक नहीं : उमर

श्रीनगर: सेना से अलग राय व्यक्त करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में किसी तरह की चिंताजनक स्थिति नहीं है।

उमर ने यहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हालात चिंताजनक नहीं हैं। जनरल आफिसर कमांडिंग एक दिन पहले मुझे मिले थे और उन्होंने इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया।’ वह सेना की 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल ओम प्रकाश के उस बयान में प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें अधिकारी ने घाटी में कुछ घटनाओं को चिंताजनक बताया था।


उन्होंने कहा था, ‘हालात खतरनाक है। पांपोर, कुलगाम और राजपुरा में कुछ गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं।’ लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश के अनुसार असैन्य खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उग्रवादियों के आका उनसे कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमलों के लिए कह रहे हैं। उमर ने कहा कि यदि हालात भयावह हैं तो यह सुरक्षा तंत्र में विफलता की ओर इशारा करता है जिस पर विचार विमर्श की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘खतरनाक स्थिति के बारे में बात करते हुए हम खतरे की घंटी बजा रहे हैं।’ उमर ने कहा कि सैन्य कमांडर ने बातचीत में नियंत्रण रेखा के उस पार उग्रवादियों के घाटी में घुसपैठ की फिराक में बैठे होने के बारे में चर्चा की गयी।

उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ नया नहीं है और कुछ समय से ऐसा चल रहा है।’ उमर ने कहा कि कश्मीर में स्थिति शांतिपूर्ण है और बड़ी संख्या में पर्यटक और अमरनाथ यात्री घाटी में आ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:50

comments powered by Disqus