Last Updated: Friday, November 4, 2011, 09:05
श्रीनगर : कश्मीर घाटी के कुछ भागों में शुक्रवार को बर्फ गिरने और वर्षा होने से गुलमर्ग स्थित मशहूर स्कीईंग रिसॉर्ट इलाके में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्थित मशहूर स्कीईंग रिसॉर्ट इलाके में भारी हिमपात हुआ है। जबकि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत उत्तरी कश्मीर के कई शहरों में वर्षा हुई है।
उन्होंने कहा कि गुलमर्ग में 2.5 इंच से भी ज्यादा बर्फ गिरी है जिससे वहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। श्रीनगर में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। लेह शहर और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 14:35