Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 08:58
जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट संक्षिप्त गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने आज घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो गया।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के उप क्षेत्र भीमबेर गली के गमबीर तारकुंडी इलाके में नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय सीमा की तरफ प्रवेश करते हुए तीन संदिग्ध आतकंवादियों को रात में दो बजे के करीब निगरानी उपकरणों ने देखा।
उन्होंने बताया कि सीमा की रखवाली कर रहे सैनिकों ने संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सेना ने जबावी गोलीबारी की और यह मुठभेड़ 20 मिनट तक जारी रही। उन्होंने बताया कि आज सुबह तलाशी के दौरान एक संदिग्ध आतंकवादी का शव बरामद किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:28