Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 19:26

मुंबई : एक गैरकानूनी ढांचे को नजरअंदाज किए जाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की पेशकश स्वीकार करने वाले 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी को एक कार्यकर्ता ने कथित तौर ऐसा करते कैमरे में कैद किया है। इससे लज्जित मुंबई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने इसे शर्मनाक घटना करार देते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
इसका खुलासा कार्यकर्ता कसीम खान द्वारा किया गया। वीडियो में उपनगर कुर्ला में स्थित नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में कनिष्ठ पुलिसकर्मियों जिनमें ज्यादातर सिपाही थे ,उन्हें धन लेते हुए देखा गया।
सिंह ने कहा कि फिलहाल 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह एक बहुत ही शर्मनाक घटना है। हम इस तरह के कार्य को बर्दाश्त नहीं कर सकते। अब हम इस संबंध में जल्द ही विभागीय कार्रवाई करेंगे जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वीडियो के सामने आने के बाद ही यह कार्रवाई हुई है। इस वीडियो को खान ने नौ मार्च और 26 मार्च के बीच अलग अलग समय पर रिकॉर्ड किया था। सिंह ने हालांकि यह भी महसूस किया कि पुलिसकर्मियों को धन लेने के लिए उकसाया भी गया।
सिंह ने कहा कि वीडियो फुटेज और दृश्यों को देखने से लगता है कि पुलिसकर्मियों को धन लेने के लिए उकसाया भी गया। सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक संस्था जांच करेगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य में यदि कोई भी पुलिसकर्मी लिप्त पाया जाता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 16:30