Last Updated: Monday, June 24, 2013, 09:37
मुजफ्फरपुर (बिहार) : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज के प्राचार्य सह निदेशक को डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। ब्यूरो के महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशक ध्रुव प्रसाद को एमआईटी परिसर में स्थित उनके आवास पर रात साढ़े नौ बजे घूस लेते गिरफ्तार किया गया।
ठाकुर ने बताया कि प्रसाद, पटना साहिब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के विकास पदाधिकारी चिरंजीत सिंह से घूस के रूप में डेढ़ लाख रूपए ले रहे थे। यह पैसे वह सिंह को आईटीआई के बच्चों को शाम की पाली में पढ़ाने की मंजूरी देने के एवज में ले रहे थे। चित्तरंतन श्रीवास्तव नाम का एक दलाल घूस दिलाने में प्रसाद की मदद कर रहा था। वह विकास पदाधिकारी से पहले घूस के तौर पर 50,000 रूपए ले चुका था और आज और डेढ़ लाख रूपए प्रसाद को उनके घर पर ही दिला रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 09:37