Last Updated: Monday, August 13, 2012, 17:07

रांची: हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्तता के आरोप के कारण जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को आज हाईकोर्ट ने राज्य प्रदूषण बोर्ड से जुड़े नब्बे लाख रुपये के कथित घपले में जमानत दे दी ।
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एच सी मिश्रा की एकल पीठ ने वर्ष 2010 में कोड़ा के खिलाफ दर्ज इस मामले में उन्हें आज जमानत दे दी। हालांकि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े दो अन्य मामलों में अभी जमानत नहीं मिलने के कारण कोड़ा फिलहाल जेल में ही रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 17:07