घोटालेबाजों को वोट नहीं दें: टीम अन्ना - Zee News हिंदी

घोटालेबाजों को वोट नहीं दें: टीम अन्ना

देहरादून : प्रमुख समाजसेवी अन्ना हजारे की टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि जो भी पार्टियां या उनके नेता घोटालों में लिप्त हैं, उन्हें वोट नहीं दिया जाए। टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने यहां एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि घोटालेबाज चाहे जिस पार्टी के हों, उन्हें वोट नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुंभ घोटालों के आरोपियों को बिल्कुल वोट नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि उनकों जेल में भेजा जाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें भी वोट नहीं दिया जाना चाहिए। वोट तो उसी को देना चाहिए जो जनता की समस्याओं और उनके समाधान की बात करे। केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर चिल्लाने और दुहाई देने से कोई बदलाव नहीं आने वाला है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में उनकी टीम किसी भी पार्टी के विरोध या पक्ष में प्रचार करने नहीं निकली है बल्कि जनता को जागरूक करने के लिए हमारी टीम आयी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने वोट को पार्टियों के स्वार्थ की भेंट में नहीं चढाएं।

 

केजरीवाल ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में एक बेहतरीन लोकायुक्त विधयेक लाया गया है लेकिन भाजपा इससे सहमत दिखाई नहीं देती है। यदि वह इससे सहमत होती तो जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां भी ऐसा ही विधेयक पारित कराया गया होता लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही एक सशक्त लोकपाल या लोकायुक्त बनाने के पक्ष में नहीं हैं। देहरादून और हरिद्वार में जनसमूहों को केजरीवाल के अतिरिक्त कुमार विश्वास, संजय सिंह, मनीष सिसौदिया, किरन बेदी तथा अन्य ने भी अपने विचार प्रकट किए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 23:56

comments powered by Disqus