Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 14:31

कोलकाता : कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को घोटालों से घिरी करार देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी 2014 के चुनाव के बाद देश में बड़ी भूमिका निभाने जा रही है ।
केंद्र पर आरोप लगाने के साथ अपनी पार्टी की जिम्मेदारियां बयां करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सपा को लोकसभा चुनाव में पर्याप्त सीटें हासिल करनी चाहिए, ताकि कोई भी सरकार उसके बिना नहीं बन पाए ।’’ यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में मुलायम ने कहा, ‘‘यदि सपा केंद्र सरकार में प्रभावशाली भूमिका निभाती है और सत्ता में भी रहती है तो हम देश का विकास करेंगे ।’’
मुलायम ने कांग्रेस की निन्दा करते हुए कहा, ‘‘स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि कांग्रेस विवादों और घोटालों के दलदल में फंस रही है । हर रोज एक नए घोटाले का खुलासा होता है । घोटालों की वजह से देशभर में कांग्रेस की छवि दागदार हो रही है।’’ किसी केंद्रीय मंत्री का नाम लिए बिना सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘अखबारों ने आज खबर दी कि मंत्रियों ने प्रभार संभालने के पहले दिन ही अपने रिश्तेदारों को कोयला ब्लॉक आवंटित कर दिए ।’’ उन्होंने भाजपा को भी नहीं बख्शा और कहा, ‘‘कांग्रेस जहां घोटालों से जूझ रही है, वहीं स्थिति का फायदा उठाने और दोबारा सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही भाजपा अपनी नीतियों और विचारधारा की वजह से देश को पीछे ले जाएगी ।’’
मुलायम ने सपा के मंत्रियों को साफ छवि का करार दिया और कहा कि प्रत्येक ने सही काम किया है । उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी की यह जिम्मेदारी है कि वह आगे आए और देश को चलाने का प्रभार हासिल करे ।’’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘सपा को खुद को मात्र उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहना चाहिए और राज्य की सीमाओं को पार कर समूचे देश में जाना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक दल यह विश्वास नहीं करता था कि सपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में आएगी । हम न सिर्फ सत्ता में आए, बल्कि पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आए ।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 14:31