घोषणा पत्र के वादे पूरा करके दिखाएंगे : अखिलेश

घोषणा पत्र के वादे पूरा करके दिखाएंगे : अखिलेश

घोषणा पत्र के वादे पूरा करके दिखाएंगे : अखिलेश  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) ने जनता से जो वादे किए थे, उसे उनकी सरकार पांच साल के भीतर पूरा करके दिखाएगी। लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "बेटियां पढेंगी, तभी परिवार आगे बढ़ेगा और देश की भी तरक्की होगी।"

पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि पिछली सरकार ने केवल पत्थर एवं मूर्तियां लगवाने का काम किया। जितने करोड़ रुपये की फिजूलखर्ची की गई, उससे बड़ी संख्या में गरीबों का कल्याण हो सकता था। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार अपने घोषणा पत्र को लागू करने की दिशा में बढ़ रही है, इसलिए पत्थरों एवं मूर्तियों की बजाय जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ मंडल की 6,817 बेटियों को चेक वितरित किया। इस मौके पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान भी मौजूद थे।

राज्य सरकार ने `हमारी बेटी, उसका कल` योजना के तहत पूरे प्रदेश में कुल 78,796 बेटियों को 23638.80 लाख रुपये की सहायता राशि बांटने की योजना बनाई है। इस मौके पर लखनऊ मंडल के उन्नांव जिले से 818, लखीमपुर खीरी से 1,407, रायबरेली से 440, सीतापुर से 1,488, हरदोई से 787, लखनऊ से 1,597 और अमेठी जिले से 280 बेटियों को कुल 2045.10 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 13:15

comments powered by Disqus