Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 00:13
चंडीगढ़ : पुलिस ने यहां एक क्लब में आयोजित कथित रेव पार्टी में छापा मारा और हंगामे के बाद कम से कम 10 युवकों को गिरफ्तार किया। पार्टी में स्थानीय और दिल्ली के युवक भाग ले रहे थे।
यह पार्टी स्थानीय लेक क्लब में कल रात आयोजित की गयी थी। कुछ लोगों ने स्विमिंग पूल में प्रवेश करने का प्रयास किया जिसको लेकर हंगामा हुआ और पुलिस ने उन्हें बाहर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त महावीर कौशिक को घटना की जांच करने को कहा गया है। वह जांच करेंगे कि क्या कोई अपराध किया गया है या किसी अन्य प्रशासनिक कार्रवाई की जरूरत है।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इस मामले में आबकारी कानून के तहत भी कोई अपराध हुआ है। इस बीच क्लब के महाप्रबंधक राजीव टुली को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 23:18