`चंद्रशेखरन हत्या की साजिश में सीपीएम नेताओं का हाथ`

`चंद्रशेखरन हत्या की साजिश में सीपीएम नेताओं का हाथ`

कोझीकोट: माकपा के लिए बहुत ही शर्मिंदगी की बात है, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच के बाद कोर्ट को बताया कि माकपा के विद्रोही नेता टीपी चंद्रशेखरन की हत्या की साजिश में पार्टी के सीनियर नेताओं का हाथ है।

एसआईटी ने कोर्ट को बताया, चंद्रशेखरन की हत्या में बड़े पैमाने पर षडयंत्र रचा गया। चंद्रशेखरन ने सीपीएम छोड़कर रिव्योल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी का गठन किया था।

एसआईटी ने रिपोर्ट अदालत को सौंपते हुए कोझीकोट के माकपा जिला कमिटी के सदस्य पी मोहन की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की। आरपीएम नेता की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में कई माकपा नेता गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

First Published: Saturday, July 7, 2012, 23:51

comments powered by Disqus