Last Updated: Monday, August 13, 2012, 15:48
कोझीकोड: केरल में पूर्व मार्क्सवादी एवं आरएमपी नेता टी पी चंद्रशेखरन की हत्या मामले में पुलिस की ओर से आज दायर आरोपपत्र में माकपा के कई जिला एवं स्थानीय पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं।
वटाकारा स्थित प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर आरोपपत्र में उस गिरोह के सदस्यों के नाम प्रथम सात आरोपियों के रूप में शामिल हैं, जिसने हत्या की जबकि माकपा नेताओं पर हत्या की षड्यंत्र रचने और अपराधियों को शरण देने के आरोप हैं।
वटाकारा के पास स्थित पार्टी के गढ़ माने जाने वाजे ओंजियम में एक समय में माकपा के प्रमुख नेता रहे चंद्रशेखरन को वर्ष 2008 में पार्टी से उस समय निष्कासित कर दिया गया था जब उन्होंने वैचारिक एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर पार्टी नेतृत्व पर प्रश्न उठाये थे। चंद्रशेखरन की गत चार मई को वल्लिक्कड़ के पास स्थित उनके घर के पास हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 15:48