चड्ढा बंधु हत्याकांड : नामधारी के 2 और साथी गिरफ्तार

चड्ढा बंधु हत्याकांड : नामधारी के 2 और साथी गिरफ्तार

चड्ढा बंधु हत्याकांड : नामधारी के 2 और साथी गिरफ्तारनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शराब व्यवसायी पोंटी चड्ढा एवं उसके भाई हरदीप चड्ढा हत्याकांड में आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी के दो और सहयोगियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया। समरजीत एवं जसबीर को बुधवार को उत्तराखंड के बिलासपुर जिले से चड्ढा के फार्महाउस में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली स्थित फार्महाउस में शराब कारोबारी पोंटी एवं उसके भाई हरदीप की सम्पत्ति विवाद में 17 नवम्बर को आपसी गोलीबारी में मौत हो गई थी।

हत्याकांड में आरोपी नामधारी को उत्तराखंड सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था। पुलिस ने नामधारी को 23 नवम्बर को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था।

इसी हत्याकांड के सिलसिले में नामधारी के सुरक्षाअधिकारी सचिन त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 22:58

comments powered by Disqus