Last Updated: Monday, May 13, 2013, 20:16
जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने कहा है कि पाकिस्तानी जेल में मारे गए भारतीय नागरिक चमेल सिंह के परिवारवालों की मुआवजे और मृतक को शहीद का दर्जा दिए जाने संबंधी मांग पर विचार किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ताराचंद ने रविवार को सिंह के घर पर उनके परिवारवालों से मुलाकात के दौरान कहा, ‘मांग पर मैंने निजी तौर पर प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष उठाया गया है।’
अखनूर में सीमा पर स्थित गांव पारगल के रहने वाले सिंह की इसी साल लाहौर के कोट लखपत जेल में मौत हो गयी थी।
उनकी विधवा कमलेश देवी और बेटा दारा सिंह, दिवंगत सिंह के लिए सरबजीत सिंह के तरह ही पर्याप्त मुआवजे के साथ ही शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। लाहौर की उसी जेल में सरबजीत भी थे, जिनकी कैदियों के हमले में हाल में मौत हो गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 20:16