Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 15:10
गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में आज रिषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन में एक महिला जिंदा दफन हो गई और 15 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने कहा कि भूस्खलन की वजह से एक पर्यटक रिसार्ट और सीमाई सड़कों के महानिदेशालय का एक शिविर नष्ट हो गया।
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कोई मलबे के नीचे दबा तो नहीं है। इस इलाके में कल से ही बारिश हो रही है और इसकी वजह से तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 15:10