चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी और बेटी की हत्या

चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी और बेटी की हत्या

भिंड (म.प्र) : चरित्र पर संदेह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की तलवार से हत्या कर दी तथा बाद में थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर तहसील लहार में हुई ।

लहार थाना सूत्रों के अनुसार सोनू की बगिया के रहने वाले दयाशंकर शाक्य :42: ने कल अपने घर में अपनी पत्नी मीरा (38) तथा पुत्री सुमन (18) की तलवार से हत्या कर दी। दयाशंकर की छोटी पुत्री लक्ष्मी ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।

सूत्रों के अनुसार दयाशंकर इस घटना के बाद तलवार सहित थाने पहुंच गया और पुलिस को अपने किये की जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि चार-पांच दिन पहले उसने अपनी पुत्री और उसकी मां को पड़ोस के युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और तभी से वह भारी तनाव में था। पुलिस ने दयाशंकर को गिरफ्तार कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 14:30

comments powered by Disqus