चर्च के तहखाने में मिलीं प्राचीन मूर्तियां - Zee News हिंदी

चर्च के तहखाने में मिलीं प्राचीन मूर्तियां

तिरुवनंतपुरम : तटीय गांव अंजूथेंगू स्थित 18वीं सदी के कैथोलिक चर्च के भूमिगत तहखाने से तीन प्राचीन मूर्तियां बरामद हुई हैं। यह स्थान औपनिवेशक युग के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का किलेनुमा बंदरगाह हुआ करता था।

 

चर्च के पदाधिकारियों ने बताया कि हाथी दांत से बनी एक मूर्ति वर्जिन मैरी की है जबकि लकड़ी से बनी दो मूर्तियां संत फिलोमेना की हैं। इन मूर्तियों ने इतिहासकारों और संरक्षणविदों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वहीं सेंट पीटर्स फेरोना चर्च के सूत्रों ने इसे समुदाय के लिए शुभ बताया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 17:36

comments powered by Disqus