चलती ट्रेन से कूद कर भागा कैदी, किंतु पुनः पकड़ा गया

चलती ट्रेन से कूद कर भागा कैदी, किंतु पुनः पकड़ा गया

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को डकैती के मामले के विचाराधीन बंदी ने गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में पेशी के बाद वापस लाते समय चलती ट्रेन से कूदकर भागने का प्रयास किया किंतु उसे पुन: पकड़ लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला कारागार में डकैती के एक मामले में निरुद्घ विचाराधीन बंदी गौरी उर्फ सलाउद्दीन को गौतमबुद्ध नगर में इसी प्रकार की वारदात के सिलसिले में आज न्यायालय में पेश किया जाना था। उसके साथ हैड कांस्टेबिल निरंजन व गजेंद्र आदि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। ये चारों उसे गौतमबुद्घनगर में चल रहे मुकदमे में हाजिरी कराने के बाद जब ट्रेन से वापस लौट रहे थे। तभी गौरी ने लघुशंका निवारण की इच्छा जाहिर की। जिस पर एक निरंजन सिंह उसकी रस्सी पकड़ कर शौचालय तक ले गए। किंतु दरवाजे के पास पहुंचते ही उसने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी।

निरंजन सिंह भी उसके पीछे कूद गया। दोनों ही बुरी तरह घायल हो गए। कैदी को बाद में काफी प्रयासों से फिर से पकड़ लिया गया। फिलहाल उसे गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 09:32

comments powered by Disqus