Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 08:59
खूंटी (झारखंड): खूंटी जिले में एक बस के खलासी ने पांच वर्षीय एक लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस अधीक्षक एम तमलवनन ने बताया कि हर दिन कुछ छात्र चक्रधर-रांची बस में स्कूल से घर जाने के लिए हुतर से सवार होते थे।
हुतर में लड़की के बस में सवार होने के बाद खलासी उसे लेकर बस की पिछली सीट पर गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। बच्ची के रोने पर अन्य यात्रियों का ध्यान उसकी ओर गया और उन्होंने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 08:59