Last Updated: Friday, June 14, 2013, 18:38

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को ‘चलो असेम्बली’ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए निषेधाज्ञा की उल्लंघन की कोशिश करने पर कई तेलंगाना समर्थक हिरासत में ले लिए गए। सचिवालय जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर सन्नाटा नजर आया क्योंकि पुलिस ने भारी यातायात प्रतिबंध लगाए थे।
शहर के कुछ हिस्सों में पुलिस प्रतिबंध एवं सुरक्षा प्रबंध के चलते कर्फ्यू जैसी स्थिति थी । पुलिस ने विधानसभा की कार्यवाही के सुचारू संचालने के लिए पूरे शहर में अप्रत्याशित सुरक्षा इंतजाम किए हैं और हैदराबाद एवं साइबराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी है। राज्य में विधानसभा का सत्र चल रहा है।
उस्मानिया विश्वविद्यालय तीसरे दिन भी स्थिति खराब रही। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर और उसके आसपास छह स्थानों पर पुलिस पर पथराव किया और पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस उपायुक्त आर जया लक्ष्मी ने कहा कि हमने काफी संयम दिखाया लेकिन वे हमपर पथराव करते रहे। वे ‘चलो असेम्बली ’ प्रदर्शन में हिस्सा लेने ओयू परिसर से निकलने पर अड़ गए जिसके लिए अनुमति पहले ही मना कर दी गयी थी।
आर जयालक्ष्मी ने बताया कि पथराव में एक छात्र एवं कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना के सिलसिले में कुछ प्रदर्शनकारी हिरासत में ले लिए गए हैं। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागने पड़े और अब विश्वविद्यालय परिसर में स्थिति काबू में है। इसी बीच पुलिस ने यहां इंदिरा पार्क के समीप टी जेएसी नेता कोडनडरम को समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया। वे विधानसभा की ओर कूच करने का प्रयत्न कर रहे थे।
बागी कांग्रेस सांसद विवेक और मंडा जगन्नाथम भी प्रदर्शन के समर्थन में विधानसभा जाने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिए गए। टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे और टीआरएस विधायक के तरकरामाराव एवं उनकी बेटी को शहर के अलग अलग स्थानों पर हिरासत में ले लिए गए।
आरटीसी चौराहे पर जी किशन रेड्डी और बंडारू दत्तात्रेय समेत कई भाजपा नेता हिरासत में ले लिए गए। एलबी स्टेडियम के पास भाकपा के प्रदेश सचिव नारायण और कई पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शहर में कई स्थानों पर और तेलंगाना जिलों में पृथक तेलंगाना राज्य के समर्थक एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिए गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 18:38