चांटा मारने वाले अकाली नेता पर कार्रवाई - Zee News हिंदी

चांटा मारने वाले अकाली नेता पर कार्रवाई

चंडीगढ़ : पंजाब के मुक्तसर जिला में एक कार्यक्रम के दौरान सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के नेता बलविंदर सिंह ने स्थाई नौकरी की मांग कर रही एक महिला शिक्षिका को कथित रूप से चांटे मारे और उसके साथ अशिष्ट व्यवहार किया। अब राज्य सरकार ने नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

 

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि इस नेता के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अमृतसर में मीडिया से कहा, ‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं। हम इस सरपंच के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।’ वरिंदर कौर नाम की यह शिक्षिका धौला गांव में कल उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी व बठिंडा सांसद हरसिमरत कौर बादल के एक कार्यक्रम में स्थायी नौकरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहीं शिक्षा गारंटी योजना की शिक्षिकाओं के प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं।

 
शिक्षिकाओं का यह दल बादल को एक ज्ञापन सौंपना चाहता था लेकिन अकाली कार्यकर्ताओं ने उन्हें वहां से जाने का निर्देश दिया, जिसे मानने से इंकार करने के बाद दोनों पक्षों में नोंकझोंक शुरू हो गई। वरिंदर ने कहा, ‘बलविंदर सिंह ने मुझे पीटा और मेरे साथ अशिष्ट व्यवहार किया।’’ साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि ईजीसी की जालंधर इकाई के प्रमुख जरनैल सिंह को भी पुलिस ने मारा और पकड़ लिया। ईजीसी शिक्षिकाओं के नेता प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इसके बाद धौला गांव के सरपंच बलविंदर सिंह ने वरिंदर कौर को पकड़ा और कथित रूप से उन्हें कई चांटे मारे। उन्होंने महिला के साथ अशिष्ट व्यवहार भी किया और उनके बाल खींचे।
उधर राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बलविंदर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की और इसे ‘‘जंगल राज का एक उपयुक्त उदाहरण बताया।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 13:24

comments powered by Disqus