Last Updated: Friday, November 23, 2012, 09:21
बुलंदशहर : जनपद के एक गांव में देर रात्रि एक शादीशुदा युवती के चाचा ने उसके पति को गोलियों से भून दिया। हत्या का कारण सम्मान के लिए हत्या बताया जा रहा है । घटना के बाद ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन कर घेराबंदी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि अड़ोली गांव निवासी अब्दुल हकीम ने अपने ही गांव की अपने से उंची जाति की महवीश नामक युवती से तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों दिल्ली में रहने लगे थे जबकि लड़की वाले इसके खिलाफ थे और दोनों के पीछे पड़े थे ।
सिंह ने बताया कि आज रात अब्दुल हकीम और महवीश दिल्ली से अपने गांव अडोली जा रहे थे कि गांव की सीमा में घुसते ही वहां पहले से ही ताक में बैठे लड़की के चाचा ने हकीम पर गोलियां बरसा दीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गुलाब सिंह ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 09:21