चार घंटे के बाद बंधक पुलिस अधीक्षक रिहा

चार घंटे के बाद बंधक पुलिस अधीक्षक रिहा

हैदराबाद: आंध्रप्रदेश में हैदराबाद के सैफाबाद इलाके में बुधवार को पुलिस परिवहन संगठन (पीटीओ) के एक पुलिस अधीक्षक को एक निलंबित हेड कांस्टेबल ने चार घंटों तक कथित तौर पर बंधक बना कर रखा ।

पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल गिरिप्रसाद शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारी ई लक्ष्मी नारायण को देर शाम एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया और धमकी दी कि यदि उन्हें छुड़ाने की कोशिश की गई तो वह इस कमरे में आग लगा देगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।

शर्मा ने पुलिस अधीक्षक और पीटीओ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका उत्पीड़न किया है और उसे निलंबित कर दिया है। उसने लक्ष्मीनारायण के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

उसने एक स्थानीय तेलगू समाचार चैनल के जरिए अपनी मांग रखी। पुलिस ने बताया कि आखिरकार पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी से फोन पर बात करने के 15 मिनट बाद शर्मा अधिकारी को रिहा करने पर तैयार हो गया और कमरे से बाहर आ गया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 08:06

comments powered by Disqus