चार नवंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में एमपी से 50 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग

चार नवंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में एमपी से 50 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग

भोपाल : एफडीआई के मुद्दे पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस ने आज कहा कि इस मुद्दे पर नयी दिल्ली में आगामी चार नवंबर को होने वाली कांग्रेस की रैली में मप्र से 50 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि एफडीआई संबंधी फैसले पर गहराई में नहीं जाते हुए भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने आनन फानन में विरोध का झंडा हाथ में ले लिया और देशव्यापी बंद भी कराया। उन्होने कहा कि अब भाजपा को अहसास हो रहा है कि उसका विरोध सही नहीं था क्योंकि म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एफडीआई के स्वागत संबंधी बयान से भाजपा के रवैये में आये बदलाव की पुष्टि होती है।

उन्होने कहा कि इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों को करारा जवाब देने और देश की जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निश्चय किया है, जिससे कि संप्रग सरकार के फैसलों, उसकी नीतियों और कामकाज के विरोध का कोहरा छंट सके।

अग्रवाल ने बताया कि चार नवंबर को होने वाली रैली में म.प्र से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। उन्होने बताया कि महारैली में भाग लेने के लिये कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, निर्वाचित पाषर्दों और मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों को अनिवार्य रुप से शामिल होने को कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 19:21

comments powered by Disqus