Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 09:48
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने चार साल की एक बच्ची से बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की सुबह से लापता चार साल की बच्ची का शव बरामद किया गया। उसके शव के कुछ हिस्सों को कुत्तों ने नोच खाया था। लडकी की मां का आरोप है कि उसकी बेटी की बलात्कार के बाद हत्या की गयी हैं।
सूत्रों के मुताबिक बच्ची के शव के पोस्टमार्टम में लाश पर चोट के पचास निशान पाये गये है जिनमें से आठ मरने से पहले के हैं। पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा इस मामले को दबाए जाने की शिकायत पर विश्वकर्मा ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इसकी जांच करने को कहा गया है। अगर कहीं पर कोई ढिलाई होना पाया जाता है तो दोषी लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 09:48