चारधाम मार्ग पर यातायात बहाल - Zee News हिंदी

चारधाम मार्ग पर यातायात बहाल

देहरादून : उत्तराखंड में बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण पिछले तीन दिनों से बंद चारधाम मार्ग गुरुवार को यात्रियों के लिये खुल गया. हालांकि गुरुवार तड़के गंगोत्री और केदारनाथ मार्ग थोड़ी देर के लिये बंद रहे, लेकिन कर्मचारियों ने जल्द ही मलबा हटाकर उन मार्गों को भी यातायात के लिये चालू कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपेक्षाकृत कम वर्षा होने से लोगों को राहत मिली.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हिन्दुओं के सर्वोच्च तीर्थ बद्रीनाथ और केदारनाथ मार्ग पर सिरोबगड के पास आये मलबे को  भी तड़के साफ कर लिया गया जिससे यातायात बहाल हो गया. सूत्रों के अनुसार इसी तरह अन्य मार्गों पर भी जगह जगह आये मलबे को साफ कर यातायात चालू कर दिया गया है. श्रावण मास के अंतिम सप्ताह के चलते केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या में जबर्दस्त बढोत्तरी देखी गयी । द्वादश शिवलिंगों में एक और सबसे उंचाई पर स्थित केदारनाथ के दर्शन के लिये दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा अन्य राज्यों के यात्री भारी संख्या में पहुंचे हैं.

सूत्रों ने बताया कि राज्य में मुख्य मार्गों को छोडकर करीब 35 की संख्या में संपर्क मार्गों पर मलबा आने से इन पर यातायात अभी भी बंद है. राज्य में इस वर्ष जारी वर्षा और उससे होने वाली आपदा के प्रभाव के कारण मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आपदा राहत से संबधित कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश पहले से ही दे रखा है.

First Published: Thursday, August 11, 2011, 13:36

comments powered by Disqus