Last Updated: Monday, September 30, 2013, 00:18
पटना : करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े एक मामले को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत के सोमवार को आने वाले फैसले के मद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी प्रताप और पार्टी के अन्य सहयोगियों के साथ रविवार शाम पटना से रांची पहुंच गए हैं।
लालू अपने पुत्र तेजस्वी प्रताप और पार्टी के अन्य सहयोगियों के साथ रविवार दोपहर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से रांची के लिए रवाना हुए। रांची में वह रेलवे अतिथि गृह में ठहरेंगे। पटना हवाई अड्डा पंहुचने पर लालू ने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की और चुपचाप भीतर प्रवेश कर गए।
लालू के साथ रांची के लिए रवाना होने वालों में उनके पुत्र तेजस्वी के अलावा बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव, पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.ए. फातमी, बिहार विधानसभा में राजद के सचेतक सम्राट चौधरी सहित कई अन्य विधायक शामिल थे।
वर्ष 1990 में चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी मामले में रांची की सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायधीश पी.के. सिंह द्वारा फैसला सुनाए जाने के समय लालू, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, जदयू सांसद जगदीश शर्मा सहित सभी 45 आरोपी उपस्थित रहेंगे। अदालत के आने वाले इस फैसले का राजद के साथ बिहार की राजनीति पर उसके असर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 21:24