Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 12:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोरांची : 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले में चाईबासा कोषागार से फर्जी तरीके से 37 करोड़, 70 लाख रुपए निकालने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 34 अभियुक्तों के खिलाफ अपना आदेश आज सुरक्षित रख लिया। फैसला आज ही दोपहर ढाई बजे सुनाया जाएगा।
लालू को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को 17 साल पुराने चारा घोटाले के एक मामले में 44 अन्य आरोपियों के साथ दोषी करार दिया था। अदालत ने इस मामले में सजा की अवधि पर बहस और सजा सुनाने के लिए तीन अक्टूबर की तारीख तय किया था।
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिरसा-मुंडा जेल में बंद लालू को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाया जाएगा। जानकार बता रहे हैं कि लालू यादव को कम से कम 4 साल और ज्यादा से ज्यादा 7 साल तक की सजा हो सकती है। लालू के लिए मुश्किल यह भी है कि उन्हें फैसले के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में अपील करने के लिए दशहरे की छुट्टी से पहले सिर्फ एक दिन का समय ही मिलेगा।
इस मामले में लालू के वकील चितरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वर्तमान हालात में उन्होंने दशहरे की छुट्टी के बाद ही अपील फाइल करने का मन बनाया है। बाकी आज के सीबीआई अदालत के फैसले पर सब कुछ निर्भर करेगा। इस बीच राजद सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता प्रेम चंद्र गुप्ता और कई अन्य नेताओं ने बुधवार को जेल में लालू से मुलाकात की।
First Published: Thursday, October 3, 2013, 08:52