चारा घोटाले में CBI कोर्ट का फैसला 15 जुलाई को

चारा घोटाले में CBI कोर्ट का फैसला 15 जुलाई को

रांची : चारा घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत 15 जुलाई को फैसला सुनाएगी। अदालत ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली गई है। बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित इस मामले में 45 आरोपी हैं। यह जानकारी एक अधिवक्ता ने यहां शुक्रवार को दी।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पी. के. सिंह की अदालत ने झारखंड की राजधानी रांची में इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और अब अदालत 15 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी। अधिवक्ता ने बताया कि लालू प्रसाद और मिश्रा सहित मामले के सभी 45 आरोपियों को अदालत में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मामला झारखंड के चाइबासा (तब बिहार का हिस्सा) कोषागार से वर्ष 1996 में गलत तरीके से 37.70 करोड़ रुपये निकालने से जुड़ा है। इस मामले में नाम आने के बाद लालू को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। अप्रैल 2000 में इस मामले में लालू और जगन्नाथ को आरोपी बनाया गया।

इस मामले में कुल 56 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से आठ की सुनवाई के दौरान मौत हो गई, एक ने अपराध स्वीकार कर लिया और दो सरकारी गवाह बन गए। इस मामले में करीब 350 गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं। लालू और जगन्नाथ पर चारा घोटाले के संबंध में पांच मामले दर्ज हैं। इनमें से एक में फैसला 15 जुलाई को आने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 15:16

comments powered by Disqus