Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 00:17

रांची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी 950 करोड़ रूपये के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के साथ सह आरोपी बनाये जाने की याचिका पर आज विशेष अदालत में यहां बहस हुई और अब इस मामले पर सुनवाई और आदेश के लिए चार अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की गई है।
रांची में केन्द्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश पी के सिंह की अदालत में झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आधार पर आज इस मामले में लगभग दो घंटे तक बहस हुई।
मिथिलेश कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों सीबीआई की अदालत को सुनवाई करने के निर्देश दिये थे। इससे पहले सीबीआई अदालत ने मिथिलेश की इस याचिका को बिना सुने ही खारिज कर दिया था। इस मामले में अदालत ने अगली सुनवाई और फैसले के लिए चार अक्तूबर की तिथि तय की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 00:17