चिंता की बात नहीं, मेरे पास बहुमत है : शेट्टार

चिंता की बात नहीं, मेरे पास बहुमत है : शेट्टार

चिंता की बात नहीं, मेरे पास बहुमत है : शेट्टारबैंगलुरू : तेरह बागी विधायकों के कारण अपनी सरकार के समक्ष अस्थिरता की चुनौती झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से कहा कि उनके पास बहुमत है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि राज्यपाल ने उनसे बहुमत साबित करने को नहीं कहा है।

भारद्वाज से मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैंने राज्यपाल से कहा कि मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि मेरे पास बहुमत है। इससे पहले राज्यपाल ने संकेत दिया था कि वह मुख्यमंत्री से कह सकते हैं कि वह विधानसभा में बहुमत साबित करें।

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्यपाल ने उनसे बहुमत साबित करने के लिए कहा, शेट्टार ने कहा कि मुद्दा विचार के लिए नहीं आया।

हालांकि भारद्वाज ने उन्हें इस बात से अवगत कराया कि 13 भाजपा विधायकों ने राज्यपाल को यह जानकारी दी थी कि वे जब अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने गये तो तो विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया अनुपस्थित थे।

शेट्टार ने कहा कि वह राज्यपाल को कैबिनेट के उस निर्णय से अवगत कराने गये थे जिसमें उन्हें विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए चार फरवरी को आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए राजी हो गये।

बैठक से पहले भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि मैं विधानसभा को चार फरवरी को आहूत कर चुका हूं। यदि मुझे लगा कि यह सरकार अल्पमत में आ गयी है तो मैं उन्हें (शेट्टार को) आदेश दूंगा कि वह (सदन में) कोई कामकाज करने से पहले अपना बहुमत साबित करें।


सरकार को संकट में डालते हुए कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व नेता बी एस येदियुरप्पा के वफादार 13 विधायक विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए एकसाथ बुधवार को बोपैया से मिलने गये थे। लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका क्योंकि बोपैया शहर से बाहर थे। इसके बाद इन विधायकों ने अपने इस्तीफे की प्रति भारद्वाज को सौंप दी थी। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें येदियुरप्पा और विधायकों के पत्र मिले हैं।

भारद्वाज ने कहाइस बीच, मैंने अपना आदेश लिखा दिया है कि यह भाजपा राजनीतिक पार्टी में विभाजन है। लिहाजा आप विधानसीभा में पार्टी के अपेक्षित बल (संख्याबल) पर गौर करें। लेकिन मेरे पास विधानसभा रिकार्ड नहीं हैं। मैंने रिकार्ड तलब किये हैं। मैं देखूंगा कि कितना संख्याबल है।

राज्यपाल ने कहा कि न तो शेट्टार और न ही उप मुख्यमंत्री आर अशोक शहर में मौजूद थे। उन्होंने इन दोनों नेताओं से संपर्क कर उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी दी और उनकी प्रतिक्रिया पूछी।

उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार को एक संदेश भेजा है और शेट्टार से कहा है कि वह फौरन विधानसभा अध्यक्ष से संपर्क करें।

भारद्वाज ने कहा कि कामकाज को निष्पादित करना सरकार का दायित्व हैं तथा उनकी मौजूदगी के लिए व्यवस्था भी सरकार को करनी होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या संवैधानिक संकट है तथा क्या सरकार को बने रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक कानून है, जो सीधे तौर पर यह बात लागू करता है कि राज्यपाल को सदन के पटल पर मामला भेज देना चाहिए। मैं इसी दिशा में सोच रहा हूं।

राज्य की 225 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 117 सदस्यों का बहुमत है जिसमें अध्यक्ष शामिल नहीं है। पार्टी को साधारण बहुमत के लिए 113 सदस्यों की जरूरत पडती है। कांग्रेस के 71 सदस्य और जदएस के 26 सदस्य हैं। सात निर्दलीय हैं तथा दो खाली पद हैं। एक मनोनीत सदस्य है। (एजेंसी)


First Published: Friday, January 25, 2013, 19:12

comments powered by Disqus