चिटफंड कांड में अब तक 13 लोगों ने की खुदकुशी

चिटफंड कांड में अब तक 13 लोगों ने की खुदकुशी

कल्याणी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाले में आज एक और एजेंट ने नदिया जिले के शांतिपुर स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। इस प्रकरण में अब तक मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। पुलिस ने कहा कि रोज वैली का एजेंट सुफल धारा आज सुबह अपने घर के पीछे पेड़ से लटकता पाया गया।

दो नाबालिग बेटों का पिता धारा कल रात से लापता था। 30 वर्षीय धारा पिछले कई वषरें से रोज वैली के एजेंट के रूप में काम कर रहा था और निवेशकों से उसने करीब नौ लाख रुपये जमा किए थे । हाल में कम्पनी बंद होने के बाद उस पर धन लौटाने का दबाव था।

उसके परिवार के लोगों ने बताया कि धारा ने निवेशकों के सर्टिफिकेट जमा कराए थे जो कम्पनी से अपना पैसा निकालना चाहते थे लेकिन चूंकि उन्हें पैसे नहीं लौटाए गए इसलिए उसे गाली और धमकियां मिल रही थीं।

अब तक चिटफंड कम्पनियों के 12 एजेंटों, अधिकारियों और निवेशकों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली जबकि कम्पनी के एक निदेशक की हत्या कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 21:40

comments powered by Disqus