चिटफंड घोटाला: अदालती निगरानी में जांच की मांग

चिटफंड घोटाला: अदालती निगरानी में जांच की मांग

नई दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को माकपा ने पश्चिम बंगाल में हुए चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच की निगरानी के लिए अदालत की स्थापना करने की मांग की।

माकपा के प्रशांत चटर्जी ने राज्यसभा में विशेष उल्लेख के जरिये यह मांग उठाते हुए कहा कि चिटफंड घोटाले के कारण हजारों निवेशकों का मेहनत से कमाया गया धन संकट में पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की निगरानी के लिए एक अदालत गठित की जानी चाहिए।

इसी पार्टी की झरना दास वैद्य ने देश विशेषकर हरियाणा में अंतर जातीय विवाह को लेकर झूठी शान के कारण हत्याओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जाने की मांग विशेष उल्लेख के जरिये की।

भाजपा के तरूण विजय ने गूगल द्वारा नक्शों संबंधी कानून के उल्लंघन की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

भाकपा के डी राजा ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में ताप बिजली संयंत्र के जरिये हो रहे प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 14:15

comments powered by Disqus