Last Updated: Friday, May 3, 2013, 14:43
कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग संबंधी जनहित याचिकाओं की सुनवाई बुधवार तक के लिए शुक्रवार को स्थगित कर दी।
मुख्य न्यायाधीश अरण मिश्रा और न्यायमूर्ति जयमाल्यो बागची की खंडपीठ ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई आगामी बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी। अदालत ने इन बातों पर गौर किया कि सीबीआई जांच कराने के लिए चार याचिकाएं दायर की गई हैं और अदालत के पूर्व निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने पहली याचिका के संबंध में अपना शपथपत्र पेश कर दिया है।
अदालत ने राज्य सरकार से इस बीच मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करने वाली अन्य तीन याचिकाओं में उठाई गई बातों पर एक पूरक शपथपत्र पेश करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के वकील अशोक बनर्जी ने कहा कि हालांकि सभी याचिकाओं के लिए राज्य का एक ही रख रहेगा लेकिन वह सभी याचिकाओं का अध्ययन करेगी और जरूरत पड़ने पर एक पूरक शपथ पत्र जमा करेगी। राज्य से आज अदालत में पेश किए गए शपथ पत्र की प्रतियां सभी याचिकाकर्ताओं को भी मुहैया कराने को कहा गया है।
अदालत ने पिछले शुक्रवार को राज्य सरकार से चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआई से कराने संबंधी याचिका पर हलफनामा देने को कहा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 14:43