चिदंबरम पर मुकदमा करेंगे बाबा रामदेव - Zee News हिंदी

चिदंबरम पर मुकदमा करेंगे बाबा रामदेव

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली/सोनीपत : राजबाला की मौत के लिए गृहमंत्री पी. चिदंबरम को जिम्मदार ठहराते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राजबाला शहीद हुई हैं और उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. यह पूरे संगठन, आंदोलन और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके लाखों भाई और बहन इस लड़ाई को लगातार जारी रखने के लिए लड़ते रहेंगे. बाबा रामदेव के वकील राम जेठमलानी ने भी राजबाला की मौत के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम को जिम्मेदार ठहराया.

उधर सोनीपत से खबर है कि बाबा रामदेव की समर्थक राजबाला का शव उनके गांव भटाना, गोहना रोड, सोनीपत (हरियाणा) पहुंच गया है. गांव के चौपाल पर उनका शव लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. कुछ देर में उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. इसमें भाजपा नेता सुषमा स्‍वराज और बाबा रामदेव भी शामिल होंगे. बाबा ने ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों से अंत्‍येष्टि में शामिल होने की अपील की है. रामदेव ने राजबाला की मौत के सिलसिले में दिल्‍ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा दायर कराने का भी फैसला किया है.

राजबाला के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए हरियाणा जाते वक्‍त दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में रामदेव ने आरोप लगाया कि उन्‍हें भी मारने की साजिश की गई थी. पुलिस ने राजबाला को बुरी तरह पीटा था जिससे उनकी मौत हो गई. रामदेव ने कहा, 'मैंने इस मामले में जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्‍ट्रपति से लेकर लोकसभा अध्‍यक्ष तक को पत्र लिखा लेकिन अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और उल्‍टे राजबाला की मेडिकल रिपोर्ट से छेड़छाड़ हुई.' रामदेव ने राजबाला की मौत के लिए जिम्‍मेदार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की.

उल्लेखनीय है कि बीते जून में राजबाला दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अनशन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा ‍था कि उसने लाठीचार्ज नहीं किया था. केवल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए थे.

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 13:46

comments powered by Disqus