Last Updated: Monday, August 6, 2012, 15:25

गुवाहाटी: असम के चिरांग और कोकराझार जिले में आज हिंसा की कोई नयी घटना सामने नहीं आई है । इन इलाकों में कल पांच शव मिलने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया था।
आधिकारिक सू़त्रों ने कहा कि बोडोलैण्ड प्रशासनिक जिलों और धुबरी में तनाव जारी है। इन इलाकों में बोडो और अल्पसंख्यकों के बीच संघर्ष में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों ने कहा कि सेना इन इलाकों में फ्लैग मार्च करना जारी रखे हुए है जबकि पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की गश्त जारी है। बहरहाल, चिरांग जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी है जहां कल तीन शव मिले थे जबकि कोकराझार में रात का कर्फ्यू जारी है। कोकराझार में दो शव मिले थे।
इस बीच मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने प्रदेश के राजस्व मंत्री पृथ्वी मांझी के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह गठित किया है ताकि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यो में समन्वय स्थापित किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 15:25