Last Updated: Thursday, September 15, 2011, 16:20
अजमेर : ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंचने पर राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील का सोमवार को शाही अंदाज में इस्तकबाल किया जाएगा. इस मौके पर शादियाने बजाए जाएंगे और परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति को तलवार भेंट की जाएगी. राष्ट्रपति का 19 सितंबर को दरगाह जियारत के लिए भी आने का कार्यक्रम है.
वे मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के रजत जयंती वर्ष समारोह के उदघाटन के लिए अजमेर आ रही हैं. राष्ट्रपति पाटील के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए दरगाह में तैयारियां शुरू हो गई हैं. दरगाह कमेटी की ओर से विशेष इंतजाम किए जाएंगे. परंपरा के मुताबिक, राष्ट्रपति की दरगाह जियारत को देखते हुए पूरा परिसर खाली कराया जा रहा है. परिसर में रेड कारपेट बिछाया जाएगा.
कार्यवाहक नाजिम हाजी मोहम्मद सिद्दीकी के मुताबिक, परंपरा रही है कि जब भी राष्ट्रपति जियारत को आते हैं, निजाम गेट की पहली सीढ़ी पर कदम रखते ही शादियाने बजाकर उनका इस्तकबाल किया जाता है. दरगाह के मौरूसी अमले के सदस्य कफ्सबरदार हाजी कुद्दूस राष्ट्रपति को पैताब पहनाएंगे. राष्ट्रपति को सम्मान स्वरूप तलवार भेंट की जाएगी.
First Published: Thursday, September 15, 2011, 21:50