चुडैल होने के संदेह में महिला की हत्या

चुडैल होने के संदेह में महिला की हत्या

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : जिले के माल उप मंडल के रानिछेरा चाय बागान में जादू टोना करने के संदेह में एक 70 वर्षीय आदिवासी महिला की हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने आज बताया कि अपनी तीन अनाथ पोतियों के साथ रहने वाली बुधनी तिर्की को कल शाम कई युवकों ने धमकी दी थी कि वह इलाके को छोड़कर चली जाए । उन्हें शक था कि इलाके में हालिया हुई कई मौतों के पीछे महिला का हाथ है ।

बाद में ये युवक रात में लौटे और जबरन बुधनी को अपने साथ ले गए । इस बारे में महिला की तीन पोतियों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।

बुधनी का शव आज मालबाजार में दुआर्स रेलवे लाइन के समीप पाया गया जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे । इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।

बुधनी की पोतियों ने दावा किया है कि इलाके में हाल ही में कई लोग चिकनगुनिया, मलेरिया और कुपोषण के चलते मरे हैं । (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 20:02

comments powered by Disqus